MP Weather Update 22 August 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम केंद्र भोपाल (Mausam Kendra Bhopal) ने सोमवार को गरज के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए एमपी के 3 संभाग में बारिश का रेड अलर्ट तो वहीं 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया है. भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश होगी. इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में ही रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां में येलो अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा हारदा, नर्मदापुरम, बैतूल, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर और धार में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था.


इसके बाद मंगलवार की बात करें तो भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना दमोह, निवाड़ी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौल में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गुरुवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, सतना, सिधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में येलो अलर्ट जारी हुआ है.


ये भी पढ़ें- Amit Shah In MP: गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज Bhopal में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा


इन जिलों में स्कूल को किया गया बंद


मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में 30-40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. वहीं बारिश की चेतावनी को देखते हुए राजधानी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम जिले में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इससे पहले मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की रात साढ़े आठ बजे तक जबलपुर में 126 एमएम, भोपाल में 103 एमएम, भोपाल शहर में 53.6 एमएम, गुना में 109 एमएम, सागर में 69 एमएम, सतना में 32 एमएम, ग्वालियर में छह एमएम और इंदौर में भारी बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें- Ujjain News: जोमैटो ने माफी मांगते हुए 'महाकाल' विज्ञापन लिया वापस, कहा- भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा