MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भीषण गर्मी के बीच 'लू' के कहर से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. गर्मी के देखते हुए मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट भी जारी हो गया है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में परिवर्तन की कोई उम्मीद नहीं है. इस बीच डॉक्टर भीषण गर्मी से बचाव की सलाह दे रहे हैं. राजस्थान से चल रही गर्म हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में आ गए हैं. वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के राजगढ़, रतलाम, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, दमोह, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा रही है.

 

राजगढ़ तो देश के टॉप गर्म शहरों में शामिल हो गया है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गुप्त के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का कहर ऐसा ही देखने को मिलेगा. मौसम के जानकारों के मुताबिक मालवांचल में गर्मी रिकॉर्ड बना रही है. भोपाल में पारा 43 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया है, जबकि रतलाम, खंडवा, उज्जैन में 41 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. दूसरी तरफ राजगढ़ में तो पारा 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड बना रहा है.

 

बच्चे और बुजुर्गों को लेकर ज्यादा चिंता

 

डॉ. जितेंद्र शर्मा के मुताबिक वर्तमान समय में जिस प्रकार से मौसम का रुख देखने को मिल रहा है, ऐसी परिस्थिति में बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "इस समय तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करना चाहिए. इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय पानी पी कर जाना चाहिए. सिर को गर्मी से बचाने के लिए टोपी, छतरी और दुपट्टे आदि का उपयोग बेहद जरूरी है. यदि बहुत जरूरी हो तब ही दोपहर 12 से 3 के बीच में घर से बाहर निकला जाए. गर्मी से बचाव के लिए फलों का जूस, नींबू-पानी और ओआरएस का घोल लगातार लेते रहे."

 

स्कूलों को बंद करने की उठ रही है मांग

 

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अभी भी स्कूल लगातार चल रहे हैं. इसे लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. 1 मई से गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं, मगर गर्मी के रुख को देखते हुए अभी से स्कूलों को बंद किए जाने की मांग भी उठ रही है. अभिभावकों की शिकायत इंदौर और भोपाल शहर के अधिकारियों को मानव अधिकार आयोग की ओर से स्कूल खोले जाने को लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें-