Madhya Prdaesh Weather Update: मध्य प्रदेश में लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार (31 मार्च) को जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
वहीं प्रदेश के बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी होगी. इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी के तेवर पिछले सालों की तुलना में ज्यादा तीखे रह सकते हैं. साथ ही लू के दिनों की संख्या भी बढ़ सकती है. वहीं शनिवार को सतना में लू चली, जबकि दमोह, खजुराहो, मंडला और सतना में गर्म रातें रहीं.
जानें IMD अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में मौजूद है. इसके असर से दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है. इन मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है.
इन जिलों में बारिश के आसार
रविवार को जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. बाकी क्षेत्रों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं, लेकिन वातावरण शुष्क होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी. वहीं महाकोशल-विंध्य के जिलों में दो दिन से बढ़ी गर्मी के बीच शनिवार को उमरिया, सीधी और सतना जिले में ओलावृष्टि हुई. वहीं छिंदवाड़ा, कटनी, दमोह, डिंडौरी में बारिश हुई.
वहीं तीन अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अप्रैल में गर्मी के तेवर काफी तीखे हो सकते हैं. कई शहरों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक भी पहुंच सकता है. लू के दिनों की संख्या भी बढ़ सकती है.