MP Weather Today: बारिश से तरबतर हुए एमपी के 16 जिले, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात
MP News: बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच बारिश हुई, जबकि खंडवा, जबलपुर में एक इंच, खरगोन, खजुराहो, धार में आधा इंच बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं टीकमगढ़ बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.
![MP Weather Today: बारिश से तरबतर हुए एमपी के 16 जिले, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात Mp Weather Update Today 8 September Madhya Pradesh IMD Forecast Rain Betul Bhopal Indore Ka Mausam Ann MP Weather Today: बारिश से तरबतर हुए एमपी के 16 जिले, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/2a7b1a4fbfb3841239babb1e891839751694135612984369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे ब्रेक के बाद बारिश का दौर शुरु हो गया है. गुरवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बरसात हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बैतूल जिले में रिकार्ड की गई. बैतूल (Betul) में इस अवधि में 2.7 इंच बारिश हो चुकी थी. वहीं टीकगमढ़ (Tikamgarh) में बान सुजारा डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जताई गई संभावनाओं के बीच गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बारिश हुई.
बैतूल में 2.7 इंच बारिश
वहीं सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 2.7 इंच हुई, जबकि खंडवा (Khandwa), जबलपुर (Jabalpur) में एक इंच, खरगोन (Khargone), खजुराहो (Khajuraho), धार (Dhar) में आधा इंच बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), पचमढ़ी (Pachmarhi), सतना (Satna), नरसिंहपुर (Narsinghpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), नर्मदापुरम (Narmadapuram), उज्जैन (Ujjain), मंडला (Mandla) और सिवनी (Seoni) जिले में भी तेज से मध्यम बारिश हुई है. टीकमगढ़ और ऊपरी इलाकों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से टीकमगढ़ में सुजारा बांध के दो गेट खोलने पड़े.
24 घंटे में कहां कितनी बारिश
यह बांध धसान नदी पर बना है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध में लगातार पानी आ रहा है. एक दिन पहले ही यह बांध 100 फीसदी भर गया था. बांध के दोनों गेट 0.50 मीटर खुले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पचमढ़ी में 1.48 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि सतना 1.31, उमरिया 1.47, रतलाम 1.21, खजुराहो 1.5, जबलपुर 1.8, उज्जैन 1.2, छिंदवाड़ा 0.91, टीकमगढ़ 0.86, खंडवा 0.70, इंदौर 0.69, सागर 0.67, बैतूल 0.59, खरगोन 0.59, धार 0.47, नौगांव 0.42, सीधी 0.37, गुना 0.34, शिवपुरी 0.31, ग्वालियर 0.29, रीवा 0.25, रायसेन 0.23, मलाजखंड 0.20, सिवनी 0.16, दमोह 0.15, नर्मदापुरम 0.14, नरसिंहपुर 0.07, दतिया 0.07, मंडला 0.07, भोपाल 0.06 दर्ज की गई है. यह आंकड़ा बुधवार सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक का है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)