MP Rain: प्री-मानसून की बारिश से तरबतर हुआ भोपाल-रायसेन, सड़कें बनीं तालाब, खेतों में भरा लबालब पानी
MP Rain News: मौसम विभाग ने आज कई जिलों में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश में दक्षिण हिस्से से मानसून दस्तक देगा. इनमें बालाघाट, बुरहानपुर सहित दक्षिणी जिले शामिल हैं.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 2 बजे से भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैरागढ़ सहित आसपास के जिलों में प्री मानसून की झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़कें लबालब हो गईं, तो वहीं बैरागढ़ में खेतों में पानी भरा नजर आया. सीहोर में सीवन नदी लबालब हो गई, जिससे पानी ओवर फ्लो होकर बह निकला.
बताया जा रहा है कि अब प्रदेश में मानसून भी जल्द दस्तक देने वाला है. एक ही स्थान पर थमा मानसून अब आगे बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिन में मध्य प्रदेश में मानसून आ जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून में एक्टिविटी देखी जा रही है. यह 10 जून से एक ही जगह ठहरा था. फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून का दौर जारी है.
आधी रात को झमाझम बारिश से तरबतर हुआ भोपाल-रायसेन और सीहोर
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) June 21, 2024
- भोपाल, सीहोर में आधी रात 3 बजे से हुई झमाझम बारिश
- भोपाल से सटे बैरागढ़ में खेतों में भरा पानी, सडक़ों पर पानी ही पानी @ABPNews @abplive @drbrajeshrajput pic.twitter.com/HuFnGeqTvV
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिण हिस्से से मानसून दस्तक देगा. इनमें बालाघाट, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बैतूल सहित दक्षिणी जिले शामिल है. इधर गुरुवार-शुक्रवार की रात 2 से भोपाल सहित आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया, तो वहीं नजदीकी बैरागढ़ में खेत पानी से लबालब नजर आया. बैरागढ़ की सड़कों पर पानी ही पानी था. वहीं एक होटल चारों तरफ पानी से घिरा हुआ नजर आया. सीहोर में प्री-मानसून की बारिश में ही सीवन नदी की धार चल निकली और पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर से बह निकला.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, जबलपुर, विदिशा, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया में गरज चमक और आंधी का येलो अलर्ट है.
गर्मी का सितम भी जारी
प्री-मानसून की बारिश के बावजूद कई जिलों में गर्मी का सितम भी जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जबकि सबसे गर्म शहर चित्रकूट रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खजुराहो में 41.6, ग्वालियर में 41.4, सीधी में 40.2, नौगांव में 41.4, शिवपुरी में 40, कटनी में 39.6, बिजावर में 39.5 और सागर में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.