Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच लगातार बारिश के चलते तवा डैम के पांच गेट खोले गए हैं, जबकि नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (2 अगस्त) को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इधर भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी की घोषणा की है.
 
मौसम विभाग ने प्रदेश में गुरुवार से चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है. वहीं सीहोर में भी बीती रात से बारिश हो रही है, जबकि भोपाल में आज सुबह पांच बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया है. लगातार बारिश की वजह से नर्मदापुरम में तवा बांधी के पांच गेट खोल दिए गए हैं. जबकि नर्मदा नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है.






इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर, जबलपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, मंडला, गुना, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, टीकमगढ़, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, राजगढ़, आगर मालवा, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने कल यानी तीन अगस्त को भी प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि चार और पांच अगस्त को प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, बड़वानी, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
 
सीहोर में स्कूल बंद 
इधर भारी बारिश को देखते हुए सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने आज दो अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा. शिक्षक और स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे.



ये भी पढ़े: 'लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी', सीएम मोहन यादव को क्यों कहनी पड़ गई ये बात?