Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. भोपाल, रायसेन सहित सीहोर में शनिवार (3 अगस्त) की रात से बरसात हो रही है. वहीं आज सुबह आठ बजे तक भोपाल में ढाई इंच बरसात दर्ज की गई, जबकि सीहोर में भी दो इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है. 


लगातार हो रही बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें राजधानी भोपाल में अब तक 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत से ज्यादा है. 


झमाझम बारिश की वजह से भोपाल के सभी ताल-तलैया लबालब हो गए हैं. बड़ा तालाब का लेबल भी 1666.80 फीट तक पहुंच गया है, जिसके चलते भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं. डैम के गेट खोले जाने की वजह से भोपाल की निचली बस्तियों में पानी आ गया है.
 
भोपाल में 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने इस बार राजधानी भोपाल में 106 प्रतिशत बारिश का अंदाजा लगाया था. भोपाल की सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.6 इंच है, जबकि अब तक 30 इंच बारिश हो चुकी है. कोटे से महज 7 इंच ही कम है. बता दें बीते साल भोपाल में 30.9 इंच ही बरसात हुई थी, जो सामान्य बारिश से कम थी. 


भोपाल-सागर का सड़क संपर्क कटा
इधर नजदीकी जिले रायसेन में भी बीती रात से झमाझम बरसात हो रही है. रातभर से ही पानी गिर रहा है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सागर से भोपाल का सड़क संपर्क भी टूट गया है. बेगमगंज और राहतगढ़ के बीच में पड़ने वाले पाराशरी नाले पर 4 से 5 फीट पानी आ गया है, जिससे रास्ता बंद है. 


सीहोर में भी 36 इंच बरसात
सीहोर जिले में भारी बारिश को देखते हुए शुक्रवार-शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था, जबकि आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से नदी-नाले सभी उफान पर हैं. सीहोर जिले में औसत 29 इंच बरसात हो चुकी है, जबकि जिले की सामान्य बारिश 45.92 इंच है.


यह भी पढ़ें: Raisen Weather: रायसेन में आफत की बारिश! कलेक्ट्रेट परिसर और पॉश कॉलोनियों में भरा पानी, रीछन नदी का दिखा रौद्र रूप