Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई शहरों में आज बुधवार (4 सितंबर) को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि एक जुलाई से आज तक सबसे कम बारिश रीवा में दर्ज की गई है. यहां पर सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि मध्य प्रदेश के सभी दूसरे शहरों में लगभग सामान्य और इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 11% अधिक बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के कई शहरों में मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें श्योपुर कला, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, मुरैना, भिंड, छतरपुर, आगर मालवा जिले शामिल है. मौसम विभाग की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि कई शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है.
इनमें भोपाल, अलीराजपुर, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, शिवपुरी, बड़वानी, धार, शाजापुर, खरगोन, बुरहानपुर, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, बैतूल, नर्मदा पुरम, रायसेन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दतिया, पन्ना जिले शामिल है.
कहां कितनी बारिश हुई?
मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाके में जहां सामान्य से आठ फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी इलाके में 14% बारिश हुई है. इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो लगभग 11% अधिक बारिश दर्ज की गई है. एमपी के रीवा में सबसे कम और सामान्य से 29% कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सभी जिलों में सामान्य और इससे अधिक बारिश हुई है. एमपी के श्योपुर में सामान्य से 81% अधिक और सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.