Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बे-मौसम बारिश का दौर जारी है. गुरुवार (4 जनवरी) को जहां भोपाल-ग्वालियर सहित कई जिलो में बारिश हुई, वहीं शुक्रवार को भी सुबह से बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में तड़के चार बजे से ही बारिश शुरू हो गई थी. भोपाल में लगभग 45 मिनट तक बारिश हुई तो वहीं बारिश के बाद कोहरे का असर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहीं बीती रात से बारिश के चलते प्रदेश भर में ठिठुरन वाली ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. साथ ही अब रात के साथ दिन में कड़ाके सर्दी अपना असर दिखा रही है. ग्वालियर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में 16.7 डिग्री, इंदौर में 19.6 डिग्री, जबलपुर में 23.6 डिग्री और उज्जैन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया.
सागर में दर्ज हुई सबसे सर्द रात
सर्दी का सबसे ज्यादा असर सागर में देखने को मिला. यहां न्यूनतम पारा 10.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि नौगांव 12.0, खजुराहो 12.0, दमोह 13.4, सतना 14.0, रायसेन 12.8, गुना 13.2, रीवा 12.5, पचमढ़ी 13.4, धार 14.0, नर्मदापुरम 17.4, टीकमगढ़ 14.5, सीधी 14.1, छिंदवाड़ा 13.4, मलाजखंड 11.8, नरसिंहपुर 13.2, सिवनी 14.0, उमरिया 16.0, बैतूल 16.0, खंडवा 14.0, मंडला 13.0 और खरगोन का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, शाजापुर, आगर मालवा, गुना और अशोकनगर में बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इसके चलते विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई. इसकी वजह से यातायात भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: 'नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की जांच 15 दिन में करें', मध्य प्रदेश में सीबीआई को हाई कोर्ट का आदेश