Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में आज भी मौसम में नरमी की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने आज (30 मई) को प्रदेश भर में भीषण गर्मी की संभावना जताई है, जबकि 12 जिले लू की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार कल 31 मई के बाद गर्मी से कुछ हद तक राहत की उम्मीद है. बुधवार को निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा. यहां पारा 47.5 दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर भीषण गर्मी की संभावना जताई है. जबकि 12 जिले लू की चपेट में रहेंगे. 24 जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी. गर्मी के मामले में प्रदेश के नर्मदापुरम में कुछ राहत है. नर्मदापुरम में पारा 38.8 डिग्री चल रहा है, जबकि पचमढ़ी में सबसे कम 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. 


एक जून से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल आज और कल राहत की उम्मीद नहीं है. एक जून के बाद लू का असर कम होगा. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 


जबकि श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर को ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है. जबकि येलो अलर्ट की श्रेणी में भोपाल, विदिशा, रायसेन, शाजापुर, राजगढ़, आगर मालवा, खरगोन और खंडवा शामिल हैं. 


40 के पार रहा बड़े शहरों का तापमान
प्रदेश के पांचों बड़े शहर (भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर) में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा. भोपाल में जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम 30.4, इंदौर में अधिकतम 40.8, न्यूनतम 25.9, ग्वालियर में अधिकतम 46.6 न्यूनतम 31.2, जबलपुर 42.7-31.1 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 दर्ज किया गया.



यह भी पढ़ें: देश भर में 5 सबसे कम वोटिंग वाली सीटों में तीन मध्य प्रदेश की, क्या हैं मतदान में गिरावट के मायने?