MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि छतरपुर-निवाड़ी सहित कई जिलों में गर्मी और उमस की संभावना जताई है. इधर शुक्रवार (7 जून) को भी छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज (8 जून) को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हवा आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि कई जिलों में गर्मी का असर रहेगा.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक और हवा-आंधी के साथ बारिश की संभावना है. जबकि निवाड़ी और छतरपुर में गर्मी का असर रहेगा.
बारिश के बीच गर्मी के तीखे तेवर
प्रदेश के कई शहरों में प्री मानूसन की बारिश दस्तक दे रही है, इसके बावजूद भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. वहीं प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्य जून से प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो सकती है. शुक्रवार को 10 शहरों के तापमान की बात करें तो सबसे गर्म बिजावर रहा, जहां पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया.
जबकि दमोह में 45.5, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 45.1, शिवपुरी में 45.0, खजुराहो में 44.6, गुना में 44.4, बड़वानी 44.3, सिंगरौली 44.2, राजगढ़ में 44.1 और सागर में 44.0 तापमान दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सिवनी में राहत हैं यहां तापमान 40 डिग्री से कम रहा.