MP Weather: एमपी के 20 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट से जानें अपने जिले का हाल
MP Weather News: मौसम विभाग ने आज रविवार को प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के भी आसार हैं.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विभाग ने आज रविवार(14 जुलाई) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज प्रदेश के दक्षिण हिस्से में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के भी आसार हैं. इधर कई शहरों में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में भी इजाफा देखा जा रहा है. शनिवार को प्रदेश के 18 शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विबाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश होगी, उनमें देवास, इंदौर, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर शामिल हैं. जबकि भोपाल-जबलपुर सहित प्रदेश के बाकी शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
18 शहरों में तापमान 30 के पार
प्रदेश के कई शहरों में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को प्रदेश के 18 शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इनमें सबसे अधिक तापमान नरसिंहपुर का रहा, यहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 22.0 डिग्री रहा. इसी तरह सतना में 34.4-25.3, खजुराहो में 34.4-25.6, नर्मदापुरम में 34.2-25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं गुना में 33.8-24.6, मंडला में 33.6-23.4, रीवा में 33.2-25.0, रतलाम में 33.2-24.2, उमरिया में 32.8-26.4, दमोह में 32.5-25.0, शाजापुर में 32.5-25.6, टीकमगढ़ में 32.0-25.8, रायसेन में 31.2-26.0, सागर में 32.0-23.4, धार में 30.9-22.2, नौगांव में 30.2-24.0, खरगोन में 30.2-23.6, मलाजखंड में 30.0-23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी भोपाल में हुई बारिश के बाद बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है.