Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पर मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एमपी में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 


एमपी के कुछ जिलों में आज (5 जुलाई) को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि छह जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि श्योपुर कला, शिवपुरी और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिनमें मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, मैहर जिले शामिल है.


वहीं गुरुवार को भोपाल, धार, सीहोर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खंडवा, पचमढ़, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में बारिश हुई. इस दौरान सतना में 2 इंच तो सागर में 1 इंच बारिश दर्ज की गई.


इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग की चेतावनी कहा गया है कि मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर हल्की बारिश होगी. इनमें निवाड़ी, भिंड, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, झाबुआ, राजगढ़, धार, गुना, अशोकनगर, बैतूल, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर जिले शामिल किए गए हैं. इनके अलावा छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, डिंडोरी और मऊगंज में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.


कहां कितना दर्ज हुआ तापमान?
इधर बदलते मौसम के साथ तापमान में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को प्रदेश के पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.6 डिग्री रहा. इसी तरह मलाजखंड में 27.0-22.1, सिवनी में 27.2-24.0, मंडला में 27.5-22.2, उमरिया में 28.3-26.4, छिंदवाड़ा में 28.5-24.2, धार में 28.7-23.6, बैतूल में 29.5-23.2, नरसिंहपुर में 30.0, 21.0 डिग्री रहा.


वहीं नौगांव में 30.0-25.7, रायसेन में 30.0-25.6, नर्मदापुरम में 30.6-26.5, टीकमगढ़ में 31.0-26.0, रतलाम में 31.2-24.2, सागर में 31.4-24.8, रीवा में 31.6-26.0, खंडवा में 32.5-23.4, खरगोन में 32.6-22.4, गुना में 32.6-25.6, सतना में 32.7-26.1, दमोह में 33.0-26.0 और खजुराहो में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.


MP में हर 12 घंटे में बदल रही मौसम 
मौसम विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गुप्ता के मुताबिक एमपी में हर 10 से 12 घंटे में मानसून की परिस्थितियों में बदलाव देखा जा रहा है. डॉ गुप्ता ने बताया कि इस बार सामान्य से 4 से 6% अधिक बारिश होने की संभावना है. जुलाई के साथ अगस्त माह में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. इस बार बारिश का समय पिछले साल की तुलना में अधिक रहने वाला है.



(विक्रम सिंह जाट और नितिन ठाकुर की रिपोर्ट)




ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: हाथरस भगदड़ से नहीं लिया सबक? बागेश्वर धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ी दी पुलिस की टेंशन