Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर जोरों पर है, अब रात के साथ दिन में भी कड़ाके की सर्दी हो रही है. दिन में सबसे अधिक सर्दी का असर प्रदेश के टीकमगढ़, मलाजखंड और बालाघा में देखने को मिला, जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आई बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश में सर्दी का असर है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री लुढ़क गया है, जबकि दिन में भी कंपकंपा देने वाली हवाएं चल रही है.


बादलों की वजह से शीतलहर
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार अफगानिस्तान, ईरान के आस-पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में सर्दी का असर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 5 से 7 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन आगामी 25 दिसंबर के बाद से सर्दी में और अधिक इजाफा होगा.


इन शहरों में लुढ़का पारा
मध्य प्रदेश के प्रमुख पांच शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी का असर है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह भोपाल में अधिकतम 25.8, न्यूनतम 10.1, इंदौर में अधिकतम 24.4, न्यूनतम 12.4, जबलपुर में अधिकतम 23.7 और न्यूनलम 8.3 और उज्जैन में अधिकतम पारा 25.2, जबकि न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.


बीते दिनों भी इन जिलों 10 डिग्री से नीचे रहा पारा
वहीं बीते दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था. इन शहरों में खजुराहो 9.0 डिग्री, मलाजखंड 7.3, सीधी 9.6, रीवा 6.5, पचमढ़ी 6.0, खरगोन 8.8, सतना 8.2, रायसेन 7.8, शाजापुर 8.4, दमोह 9.0, नौगांव 7.0, खंडवा 9.0, बैतूल 7.2, सागर में न्यूनतम पारा 8.7 डिग्री दर्ज किया गया.



ये भी पढ़ें: MP Cabinet Minister List: मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के बीच बड़ा सवाल, क्या CM के गृह जिले के विधायक बनेंगे मंत्री?