(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather: एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- अगले 4 दिनों के मौसम का हाल
MP Weather News: मौसम विभाग ने मंगलवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन यानी 20 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा.
Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार (16 जुलाई) को भी प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से बारिश का दौर जारी है. 20 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी शामिल हैं, जबकि राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है.
नीचे आया मानसून ट्रफ
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ थोड़ा नीचे आया है, गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है, इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में बारिश का दौर बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यानी 20 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा.
नर्मदा नदी का वाटर लेवल बढ़ा
इधर सोमवार को प्रदेश के 19 जिलों में झमाझम बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी का वाटर लेवल भी एक मीटर तक बढ़ गया है. सोमवार सबसे ज्यादा मंडला-रतलाम में एक इंच बारिश रिकॉर्ड गई. वहीं सीहोर, इंदौर, भोपाल, मुरैना, नरसिंहपुर, सागर, उमरिया, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खरगोन और शिवपुरी सहित कई अन्य जिलों में बारिश हुई. लगातार बारिश से मौसम ठंडा बना हुआ है. बीच-बीच में तेज हवाएं भी चल रही हैं. हालांकि, कई जगह उमस ने लोगों को परेशान भी कर रखा है.
ये भी पढ़ें: Chhindwara Murder: मामूली विवाद में पति बना जल्लाद, सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट