मध्य प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, IMD के ताजा अपडेट से जानें अपने जिले का हाल
MP Weather News: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं. इस वजह से 14 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना है.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश के दो नए सिस्टम फिर से एक्टिव हो गए हैं. इन सिस्टम की वजह से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज ( 8 जुलाई) को प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं. इनमें नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, वहीं एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.
रविवार को भी प्रदेश के सिवनी, खजुराहो, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नौगांव, मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, खरगोन सहित कई जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में ढाई इंच दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार शाजापुर, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खरगोन, सिवनी में भारी बारिश की संभावना है, जबकि प्रदेश के पांचों बड़े शहर जिनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है.
सिवनी में सबसे कम तापमान
सबसे कम तापमान के मामले में अब तक पचमढ़ी आगे चल रहा था, लेकिन अब सिवनी ने पचमढ़ी को पीछे छोड़ दिया है. रविवार को सिवनी में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 23.4 डिग्री रहा. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 27.2, न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
इसके अलावा मलाजखंड 39.4-22.7, खंडवा 29.5-24.0, बैतूल 30.2-22.7, छिंदवाड़ा 30.2-23.0, टीकमगढ़ 30.5-35.2, धार 30.6-22.1-खरगोन 31.0-23.8, नौगांव 31.3-22.3, मंडला 32.0-23.0 और नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 32.0, जबकि न्यूनत 22.0 डिग्री दर्ज किया गया.