MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में अब कड़ी ठंड से राहत मिलने वाली है. रात में पारे में 2 डिग्री तक की वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि अभी भी पारा 10 डिग्री के नीचे बना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में अगले 24 घंटे तक हल्की ठंड बनी रहेगी. दो दिन बाद तापमान में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 8 फरवरी के बाद तापमान में ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक इसी तरह तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, जबकि सुबह और शाम को हल्की ठंडक बनी रहेगी.


पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड


प्रदेश भर में तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन पचमढ़ी में अभी भी ठंड का सितम बरकरार है. बता दें कि पचमढ़ी में शनिवार रात का पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. खजुराहो में शीत लहर जारी है. वहीं खजुराहो, ग्वालियर और इंदौर में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा.


इस वजह से बढ़ सकता है तापमान


वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में उत्तरी राजस्थान में चक्रवात बना है. पश्चिमी असम और कोमरीन सागर के ऊपर भी चक्रवात सक्रिय हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश में आज से रात के पारे में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं जानकारी के अनुसार छतरपुर, मंडला, बालाघाट और बैतूल में शीतलहर चल सकती है. बता दें कि शनिवार को छिंदवाड़ा, मंडला, मलाजखंड, खजुराहो, बैतूल, खंडवा और रतलाम शीतलहर की चपेट में रहे. इसके साथ ही ग्वालियर में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहा.


इसे भी पढ़ें :


Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू, लेकिन ये होंगी शर्तें


MP News: भोपाल में अब अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस शुरू करने जा रही ये मास्टर प्लान