MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. कई जगहों पर पारा गिर रहा है तो कई जगह पारे में उछाल देखा गया. प्रदेश के पचमढ़ी में पारा आठ डिग्री रहा तो सागर में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा राजधानी भोपाल में पारा 13 डिग्री तक दर्ज किया गया. इंदौर में भी पारा बढ़ता नजर आया.


नए सिस्टम की वजह से हो रही हचलच
मौसम विभाग के मुताबिक आज से नया सिस्टम बनने के बाद मौसम पर इस तरह का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है. 24 फरवरी के आस-पास बारिश हो सकती है. विभाग की मानें तो जबलपुर संभाग में नए सिस्टम का असर देखा जा सकता, जबकि कई शहरों में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.


दिखेगा 'चक्रवात' का असर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही हवाओं की वजह से राजस्थान में चक्रवात सक्रिय हो सकता है, जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार इसका असर मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत कई प्रमुख शहरों में देखने को मिलेगा. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में सिर्फ सुबह और शाम को ही हल्की ठंड का अहसास होगा. 


ये भी पढ़ें


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा तारीखें घोषित, जानें कब से होंगे एग्जाम


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दो शहरों में लगा मांस-मदिरा पर बैन, तस्वीरों से जानिए क्यों लिया गया ये फैसला