एक्सप्लोरर
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम की मार, कड़ाके की ठंड के बीच हो रही है बारिश
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. यह स्थिति 30 दिसंबर तक प्रदेश में रहेगी.
एमपी में रुक-रुक कर हो रही है बारिश (फाइल फोटो)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो चुका है. पहाड़ पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों तक इसका असर बादलों के रूप में दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के सीहोर, भोपाल, रायसेन सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. यह स्थिति 30 दिसंबर तक प्रदेश में रहेगी. कई शहरों में मावठ पड़ने लगा है.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे इसी तरह मौसम छाया हुआ रहेगा. इसका असर ग्वालियर, चंबल संभाग, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ और विदिशा में देखने को मिलेगा. जबकि भोपाल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. सुबह से ही बादल छाए होने और रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. बारिश की वजह से न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है बल्कि दिन में कारों की लाइट ऑन करके ड्राइव करना पड़ रहा है. इसी के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.
किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि ग्राम चंदेरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव में अच्छी वर्षा हो रही है. मावठ का पानी गिर रहा है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए है. गेहूं और चने की फसल पानी मांग रही थी. ऐसे में बारिश होने से फसल को काफी फायदा होगा. यह वर्षा का पानी गेहूं और चने की फसल के लिए काफी फायदेमंद है. हालांकि ओले गिरने से इन फसलों को नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion