MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो चुका है. पहाड़ पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों तक इसका असर बादलों के रूप में दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के सीहोर, भोपाल, रायसेन सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. यह स्थिति 30 दिसंबर तक प्रदेश में रहेगी. कई शहरों में मावठ पड़ने लगा है.

 

उन्होंने बताया कि 24 घंटे इसी तरह मौसम छाया हुआ रहेगा. इसका असर ग्वालियर, चंबल संभाग, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ और विदिशा में देखने को मिलेगा. जबकि भोपाल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. सुबह से ही बादल छाए होने और रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. बारिश की वजह से न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है बल्कि दिन में कारों की लाइट ऑन करके ड्राइव करना पड़ रहा है. इसी के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.

 

किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

 

किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि ग्राम चंदेरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव में अच्छी वर्षा हो रही है. मावठ का पानी गिर रहा है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए है. गेहूं और चने की फसल पानी मांग रही थी. ऐसे में बारिश होने से फसल को काफी फायदा होगा. यह वर्षा का पानी गेहूं और चने की फसल के लिए काफी फायदेमंद है. हालांकि ओले गिरने से इन फसलों को नुकसान भी हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें-