MP Weather: मध्य प्रदेश में हवा की रफ्तार पड़ी सुस्त, अब मानसून इन जिलों में दिखाएगा रंग
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है. कई जिलों में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. हालिया दिनों में हवा की रफ्तार सुस्त पड़ने से मानसून का दायरा बढ़ने के आसार हैं.
![MP Weather: मध्य प्रदेश में हवा की रफ्तार पड़ी सुस्त, अब मानसून इन जिलों में दिखाएगा रंग MP Weather Update Wind speed slowed down IMD Issued Rain Forecast in MP ANN MP Weather: मध्य प्रदेश में हवा की रफ्तार पड़ी सुस्त, अब मानसून इन जिलों में दिखाएगा रंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/1d0fb0317c005fa5643b1eaf4aff3f901719569152380651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हवा की रफ्तार धीरे-धीरे सुस्त पड़ रही है. अब मानसून कई जिलों में अपना रंग दिखाने वाला है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हवा की रफ्तार धीमी हो गई है. पहले 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कई जिलों में हवा चल रही थी, जो अब घटकर अब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई है.
भोपाल में चल रही है सबसे तेज हवा
अगर मध्य प्रदेश के पश्चिम की बात की जाए तो राजधानी भोपाल में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है, जो पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद आगर और शाजापुर में 41 किमी प्रति घंटा, अशोक नगर और गुना में 35 किमी प्रति घंटा, ग्वालियर और नीमच में 34 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है.
इन जिलों में हवा की रफ्तार हुई धीमी
इसी क्रम में बड़वानी में 32 किमी प्रति घंटा, दतिया में 30 किमी प्रति घंटा और राजगढ़ में 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसी प्रकार पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो जबलपुर में 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा दर्ज की गई है.
जबलपुर के बाद खजुराहो में 47 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 37, बालाघाट में 35, छतरपुर में 34, दमोह में 32, कटनी और सिंगरौली में 30, सागर और रीवा में 28, मंडला में 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई है.
इन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सिवनी, डिंडोरी में भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है. इसके अलावा सीहोर, देवास, शाजापुर, मंडला, छिंदवाड़ा, उज्जैन, बालाघाट, अनूपपुर, आगर मालवा, नीमच, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, अशोक नगर में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
प्रदेश के शिवपुरी, छतरपुर, सतना, मैहर, दमोह, कटनी, शहडोल, उमरिया, अलीराजपुर, रतलाम, हरदा, नरसिंहपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने के बाद अब मानसून और भी जोर पकड़ेगा.
ये भी पढ़ें: शराब के लिए लड़की वालों को कुचलने के लिए बारातियों ने दौड़ाई कार, Video वायरल होने पर FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)