MP Weather Update: आज से मध्य प्रदेश के मौसम में सर्दी अपने पूरे शबाब पर होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने 25 नवंबर से सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ने का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश में तेजी से तापमान गिर रहा है. कई जिलों में शीतलहर के हालात बनने लगे है. फिलहाल, अभी सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सबसे अधिक सर्दी देखी जा रही है. यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री पर आ गया है, जो आगामी दिनों में और भी लुढकेगा.
भोपाल में पारा 11.4 डिग्री
बता दें फिलहाल सर्दी के मामले में भोपाल में अभी राहत है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री है, जबकि न्यूनतम पारा 11.4 डिग्री. इसी तरह इंदौर का अधिकतम तापमार 27.9 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री है. वहीं जबलपुर का अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम 9.4 डिग्री है. जबकि, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा है.
सबसे ज्यादा सर्द रात पचमढ़ी की
बता दें कि फिलहाल मध्य प्रदेश में सबसे सर्द रात पचमढ़ी की है. गुरुवार को यहां न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री रहा. जबकि नौगांव का 6.8, उमरिया 7.9, दतिया 8.2, ग्वालियर 8.4, खजुराहो 8.5, खंडवा, रायसेन, छिंदवाड़ा 9 डिग्री, राजगढ़, गुना, बैतूल 9.2, मंडला, जबलपुर 9.4 और रीवा का 9.6 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया है.
खरगोन में अभी भी तपिश
मध्य प्रदेश के मौसम में भले ही बदलाव होने की शुरुआत हो गई हो, लेकिन अभी कई जिले ऐसे है जो दिन में तप रहे हैं. इन जिलों में खरगोन सबसे अधिक तप रहा है. गुरुवार को यहां अधिकतम पारा 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, दमोह 30, राजगढ़ 29.5, गुना 29.4, मंडला 29, उज्जैन 28.7, नर्मदापुरम 28.6, खजुराहो-नौगांव 28.4, भोपाल 28.2, छिंदवाड़ा 28.1 और रतलाम-शिवपुरी-रीवा का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.