Madhya Pradesh Weather News: मध्यप्रदेश के 3 जिलों में मौसम विभाग ने मंगलवार से शीतलहर चलने की संभावना जताई है. गौरतलब है कि मौसम में परिवर्तन का असर लगातार देखने को मिल रहा है. बारिश, गर्मी और ठंड के चक्र में बड़ा अंतर आ गया है. दिसंबर की पड़ने वाली कड़ाके की ठंड अब आगे खिसक कर जनवरी माह में पहुंच गई है. मतलब हुआ कि ठंड के दिनों में गिरावट आ गई है. मध्यप्रदेश में 10 साल पहले कोल्ड डे 50 दिनों का रहता था. अब सिमटकर 30 दिन का रह गया है. बारिश और गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी हुई है. इसके असर से ठंड के दिन कम हो गए हैं.
मौसम चक्र बिगड़ने से क्या हुआ नुकसान?
आमतौर पर दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ती थी लेकिन अब समय थोड़ा और बढ़ गया. अब दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड का थोड़ा असर देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रदेश भर में ठंड का असर दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, छतरपुर में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने माना कि मौसम का चक्र थोड़ा आगे बढ़ गया है. इसी वजह से सितंबर, अक्टूबर माह तक बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है. ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आगामी सप्ताह से दिखेगा ठंड का प्रकोप
मौसम चक्र में आए बदलाव का असर प्रकृति और पर्यावरण पर भी पड़ा है. किसान भी मौसम चक्र बिगड़ने से अछूते नहीं रहे हैं. दिसंबर माह में हल्की बारिश से फसलों को काफी फायदा पहुंच जाता था. इस बार दिसंबर माह में ठंड भी कम पड़ रही है. गर्म कपड़ों के व्यापार पर भी मौसम चक्र में आए बदलाव का व्यापक असर पड़ा है. मध्यप्रदेश के सभी संभागों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा है. अनुमान है कि अलावा आने वाले 24 घंटे में भी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले शुष्क रहेंगे. मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप आगामी सप्ताह से बढ़ेगा. अभी प्रदेश में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.