MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड, जानें प्रमुख जिलों के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अभी ठंड का यह दौर जारी रहने वाला है. यहां जानें राज्य के मौसम की ताजा अपडेट.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज ठंड का दौर चल रहा है, तेज ठंड के चलते जहां जनजीवन प्रभावित है. वहीं ओमिक्रोन केस के कारण लोगों में डर बढ़ रहा है, बढ़ती ठंड का सीधा असर आम जनता और फसलों पर पड़ रहा है. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही आज कोल्ड - डे रहने की भी संभावना जताई है, मौसम विभाग ने ऐसे हालात में आम जनता और किसानों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की बात कही है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में शीतलहर और तेजी से बढ़ सकती है, शीत लहर की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए राजधानी भोपाल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, गुना, दतिया, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सिवनी, छतरपुर, निवाड़ी, सागर जिले में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन चिन्हित जिलों में ठंड ज्यादा बढ़ने के आसार बताएं है.
कड़कडाती ठंड में बरस सकते हैं बादल
एक ओर मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार मौसम विभाग को साफ- साफ दिखाई दे रहे हैं वहीं बदलते मौसम के कारण कुछ जिलों में बादलों के बरसने की संभावना भी है, विशेषकर शहडोल, भोपाल संभाग के जिले बारिश की चपेट में आ सकते हैं जिसके चलते ठंड का असर दिखाई दे सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो बीते दिनों एमपी में सबसे ज्यादा तापमान ग्वालियर का रिकॉर्ड किया गया है. ग्वालियर में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा भोपाल में 9.2, इंदौर 9.4 और जबलपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला है. वहीं ग्वालियर, दतिया, गुना और रायसेन में रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. जिसके बाद रात में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है.
इसे भी पढ़ें :
Indore News: ग्राहकों की मांग से हिसाब से चोरी करते थे शातिर चोर, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम