MP Weather: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का आधा इलाका झमाझम बारिश से तरबतर हो रहा है, वहीं बाकी के मध्य प्रदेश को अभी भी बारिश का इंतजार है. किसान भी कुछ इलाकों में पानी नहीं बरसने की वजह से बेहद चिंतित हैं. यदि कुछ और दिन मानसून की बेरुखी रही तो फसलें चौपट होने का डर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग ने गवालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल संभाग सहित मालवा और निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी हो चुका है.
कैसा है अन्य इलाकों का हाल
वहीं अगर मध्य प्रदेश के बाकी इलाकों के मौसम की बात की जाए तो जबलपुर, ग्वालियर, बघेलखंड, बुंदेलखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा मालवा और निर्माण का पूरा बेल्ट अभी पानी का इंतजार कर रहा है. नंदकिशोर शर्मा नाम के एक किसान के मुताबिक वर्तमान समय में मालवा अंचल में अधिकांश किसानों ने सोयाबीन की फसल बोई है. सोयाबीन की फसल को अभी बारिश का इंतजार है. यदि कुछ और दिन बारिश नहीं हुई तो फसलों में नुकसान बढ़ जाएगा. अभी भी कुछ किसानों को दोबारा फसल बोनी पड़ सकती है.
4 दिनों तक मेघा बरसने की उम्मीद
मौसम विभाग की ओर से लगाए जा रहे पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 4 दिन तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गुप्त ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों पर बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है, मगर आने वाले कुछ दिनों में अधिकांश जिले तरबतर हो जाएंगे. मौसम में परिवर्तन की वजह से हवा की गति में भी तेजी आई है. इसके अलावा तापमान भी कम हुआ है.
यह भी पढ़ें