MP Weather: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मानसून अब तक प्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी और पूर्वी हिस्से को तरबतर कर चुका है, हालांकि प्रदेश के दक्षिण हिस्से को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है. इधर मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 24 जुलाई) भी प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई.


59 लोग फंसे


छतरपुर के बामनोरा में धसाना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से 59 लोग फंस गए, जिन्हें पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. दमोह में 24 घंटे में सबसे ज्यादा करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई. अशोक नगर में महज ढाई घंटे में 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी निर्मित हुए हैं.  


सिवनी में स्कूल बंद


बता दें मानसून की शुरुआत से ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. सबसे पहले प्रदेश के पश्चिम, फिर पूरब और अब उत्तरी हिस्से में झमाझम बारिश हो रही है. इधर मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश दमोह में हुई. यहां लोगों को बचाने के लिए नाव तक चलाना पड़ी.


भारी बारिश को देखते हुए सिवनी के स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हैं. अगले एक-दो दिन में प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में झमाझम बारिश होगी, जबकि दक्षिण हिस्से में हल्की व मध्यम बारिश होगी. 


इन जिलों में बारिश का अलर्ट 


मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें शिवपुरी, श्योपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, मंडला, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर मालवा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया और बालाघाट में तेज बारिश होगी, जबकि इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर सहित बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव था, लेकिन यह सिस्टम कल 25 जुलाई से कमजोर पड़ जाएगा. इसके बाद अगले तीन दिन तक हल्की व मध्यम बारिश होगी, लेकिन 28 जुलाई के बाद फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. 28 जुलाई को पूर्वी हिस्से और 29 व 30 जुलाई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बरसात होगी.


ये भी पढ़ें: 


Watch: शौच कर रहा था शख्स, तभी अजगर ने की निगलने की कोशिश, फिर...जबलपुर का वीडियो वायरल