MP Weather Updates: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का मिजाज इन दिनों नरम और गरम बना हुआ है. मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते जहां अब रात को हल्की ठंड महसूस हो रही है तो वहीं दिन के समय धूप की तेज तपन तपा रही है. बुधवार को शहर के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट हुई, जिससे ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले कुछ और दिन मौसम ही शुष्क ही रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.

 

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी भोपाल के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पारे में आई गिरावट के चलते मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. फिलहाल मौसम नरम और गरम बना हुआ है. दिन में धूप तपा रही है तो वहीं रात को हल्की गुलाबी ठंड महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में ठंड अपने तीखे तेवर पर आने लगेगी.

 


 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मध्य प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर के बाद ही ठंड अपना तेज असर दिखाएगी. शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अनूपपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिर सकती है. फिलहाल मौसम में हुए बदलाव के कारण इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान नीचे गिर गया है.