MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस दौरान बादलों के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ-साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा के अलावा सिवनी जिले में बनी हुई है.


इस बीच गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिससे गर्मी का सामान करना पड़ेगा. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. नौगांव, छिंदवाड़ा और रतलाम मे लू का प्रभाव रहा. अधिकतम तापमानों के मामले में सभी संभागों के जिलों में कोई खास परिवर्तन नही हुआ. नर्मदापुरम और इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तो शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज हुआ.


जानिए, एमपी के इन बड़े जिलों में कितना दर्ज हुआ अधिकतम और न्यूनतम तापमान?



  • भोपाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 35.5 और न्यूनतम तापमान 5 ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

  • इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 33.1 और न्यूनतम तापमान 4 ज्यादा 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

  • जबलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 41 और न्यूनतम तापमान 1 ज्यादा 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

  • जबलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 38.8 और न्यूनतम तापमान 1 ज्यादा 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

  • वहीं पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, मलंजखंड, नर्मदापुरम और उज्जैन में हल्की बारिश भी हुई है.


ये भी पढ़ें-


MP News: नींबू का कम हुआ भाव तो अब मिर्ची ने दिखाया रंग, बाजार में इतने रुपये किलो मिल रही है हरी मिर्च


पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले सीएमओ को भेजा गया जेल, सीएम शिवराज ने मंच से किया था सस्पेंड