School Time Table: मौसम में बदलाव के चलते भिंड के स्कूलों का बदला समय, अब इतने बजे से होगी पढ़ाई
MP News: गिरते तापमान में नौनिहालों को सुबह-सुबह विद्यालय जाना कहीं उनके स्वास्थ्य पर भारी ना पड़ जाए इसके लिए भिंड कलेक्टर ने ज़िले में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिये हैं.
Bhind News: भिंड ज़िले में अब कोई भी स्कूल सुबह 10:30 बजे से पहले नहीं खुलेगा. भिंड कलेक्टर (Bhind Collector) ने ऐसे आदेश जारी किए हैं. यह आदेश शासकीय और अशासकीय दोनों ही तरह के विद्यालयों (schools) पर लागू होंगा. यानी अब सरकारी और गैरसरकारी दोनों ही स्कूल सुबह 10.30 के बाद ही खोले जा सकेंगे. कड़ाके की ठंड से बच्चों को राहत देन के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद देश भर मे सर्द हुआ मौसम
दरअसल ऊपरी राज्यों में हुई बर्फ़बारी के बाद देश भर में मौसम सर्द हो गया है. पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. गिरते तापमान में नौनिहालों को सुबह-सुबह विद्यालय जाना कहीं उनके स्वास्थ्य पर भारी ना पड़ जाए इसके लिए लोक शिक्षण संचालन के निर्देश पर भिंड कलेक्टर ने ज़िले में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिये हैं.
क्या बोले भिंड कलेक्टर
भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा जारी किए आदेश में उल्लेख किया गया है कि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा स्थानीय परिस्थिति शीतकाल एवं ग्रीष्मकाल में शाला परिवर्तन हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें शीतकाल में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम होने पर और ग्रीष्मकाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक होने पर शाला समय परिवर्तन नियमानुसार किया जाना है.
भिंड कलेक्टर ने वर्तमान में तापमान 5 डिग्री से कम होने का हवाला देते हुए जिला अंतर्गत संचलित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन प्रातः 10:30 बजे से पूर्व नहीं किया जाने की बात आदेश में लिखी है. साथ ही नियमानुसार घोषित शीतकालीन अवकाश का पालन कराए जाने का भी उल्लेख आदेश में किया गया है. हालांकि ज़िले में अभी तक कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: