West Central Railway News: पश्चिम मध्य रेल (WCR) के तकरीबन 49 हजार कर्मचारियों को बोनस (Bonus) के रूप में त्योहार (Festive Seasons) का तोहफा (Gift) मिल गया है. रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा और दशहरे के पावन अवसर पर पात्र सभी अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (Non Gazetted Employee) को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता संबद्ध बोनस यानी प्रोडक्टिीवीटी लिंक्ड बोनस (PLB) का भुगतान कर दिया है.


दशहरा से पहले मिला बोनस
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर और कोटा मण्डलों में कार्यरत रेलकर्मियों के अलावा कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप और कोच पुनर्मरम्मत वर्कशॉप भोपाल में कार्यरत कुल 48 हजार 946 अराजपत्रित रेल कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं. यह भुगतान दशहरा, दुर्गा पूजा से पहले एक ही वर्किंग डे में लेखा और कार्मिक विभाग के रेलकर्मियों के प्रयासों से संभव हो सका है. रेल कर्मचारियों को 85 करोड़ 6 लाख का बोनस दिया गया है.


इतना हुआ भुगतान
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया गया कि कोटा मण्डल के 12489 कर्मचारियों को 21 करोड़ 84 लाख 6 हजार 992 रुपये, भोपाल मण्डल के 13993 रेलकर्मियों को 24 करोड़ 25 लाख 38 हजार 276 रुपये, जबलपुर मण्डल के 17769 रेलकर्मियों को 30 करोड़ 81 लाख 14 हजार 620 रुपये, मुख्यालय में कार्यरत 997 रेलकर्मियों को 1 करोड़ 76 लाख 7 हजार 137 रुपये के अलावा कोटा वर्कशॉप में कार्यरत 1967 रेलकर्मियों को 3 करोड़ 32 लाख 54 हजार 407 रुपये, भोपाल वर्कशॉप में कार्यरत 1731 रेलकर्मियों को 3 करोड़ 7 लाख 5 हजार 675 रुपये का भुगतान रेल प्रशासन ने कर दिया है. इस तरह पमरे के 48946 रेल कर्मचारियों को कुल 85 करोड़ 06 लाख 27 हजार 107 रुपये का भुगतान किया गया है.




इसे भी पढ़ें:


MP Politics: मध्य प्रदेश सरकार की नशामुक्ति अभियान पर भड़के कमलनाथ, सीएम शिवराज पर साधा निशाना


Jabalpur: जबलपुर में नर्मदा राहत क्लीनिक' की शुरुआत, गरीब मरीजों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज