MP: यात्रियों को रेलवे का तोहफा! नवरात्रि, दीपावली और छठ पर चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Railway Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए ये ट्रेनें एमपी के किन स्टेशनों से होकर चलेंगी.
Madhya Pradesh News: पश्चिम मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये 40 स्पेशल ट्रेनें मध्य प्रदेश के रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य चलेंगी.
रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबरी से 9 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रीवा से चलेगी और उसी दिन रात 21.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर शनिवार को रात 22.15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉप सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन पर रहेगा.
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉप नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रहेगा.
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को रात 19.35 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर गुरुवार और शनिवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात 10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉप सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रहेगा.