Superfast Festival Special Train: दक्षिण भारत की यात्रा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है. रेलवे जबलपुर से कोयम्बटूर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा. स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से शुरू होकर नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी और हरदा स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य स्थान को जाएगी. 


सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेलवे की यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा कोशिश रहती है. पमरे समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला करता है इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होनेवाली जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.


दक्षिण भारत की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन 


गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल 2022 से 27 मई 2022 तक (09 ट्रिप) हर शुक्रवार को चलेगी. स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन नरसिंहपुर 00:53 बजे, गाडरवारा 01:28 बजे, पिपरिया 02:03 बजे, इटारसी 03:35 बजे, हरदा 04:45 बजे, खण्डवा 06:45 बजे तीसरे दिन (रविवार को) 14:40 बजे कोयम्बटूर स्टेशन पहुंचेगी.


वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2022 से 30 मई 2022 तक (09 ट्रिप) हर सोमवार को चलेगी. स्पेशल ट्रेन कोयम्बटूर स्टेशन से 17.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन खण्डवा 02:37 बजे, हरदा 03:53 बजे, इटारसी 05:05 बजे, पिपरिया 06:15 बजे, गाडरवारा 06:50 बजे, नरसिंहपुर 07:23 बजे और 08:45 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी. 


गाड़ी दोनों दिशाओं में नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, कुदाल, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमता, मूकाम्बिका रोड  बियान्दूर, कुन्दपुरा, उडुपी, मुल्की, मंगलोर जंक्शन, कसारागोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर एवं पालघाट स्टेशनों पर रुकेगी.


Indore News: इंदौर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने बढ़ती महंगाई की बताई ये बड़ी वजह, जानिए क्या कहा?


ट्रेन में कोविड नियमों के पालन की अपील


सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच लगाए गए हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.


Indore News: इंदौर में बहुमंजिला इमारत पर चला निगम का बुल्डोजर, विरोध में जेसीबी के सामने लेटा दुकान संचालक