Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में कोयला फाटक इलाके में स्थित वाइन शॉप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बदमाशों ने शराब की बोतल के दाम कम नहीं करने पर दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया. इस घटना में दो लोग जलने से जख्मी भी हो गए हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान करते हुए, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी बदमाश फरार बताए जा रहे हैं.


दरअसल, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू की गई है. ऐसे में भी बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा उज्जैन में हुई घटना से लगाया जा सकता है. धार्मिक नगरी उज्जैन में शहर के बीचो-बीच स्थित कोयला फाटक पर विपिन और कालू नाम के दो बदमाशों ने वाइन शॉप पर पेट्रोल बम फेंक दिया. कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बदमाश वाइन शॉप पर शराब खरीदने के लिए गए थे. शराब की बोतल के दाम को लेकर दुकानदार के साथ उनकी बहस हुई, जिसके बाद दोनों वापस चले गए. कुछ देर बाद दोनों ने दुकान के सामने खड़े होकर पेट्रोल बम को जलाकर दुकान के ऊपर फेंक दिया.





 पेट्रोल बम फेंकने का सीसीटीवी फुटेज वायरल


इस दौरान शराब दुकान पर खड़े दो ग्राहक के कपड़े जल गए, इतना ही नहीं दुकान के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने भी बड़ी मुश्किल से आग बूझाकर अपनी जान बचाई. हालांकि, घटना में घायल हुए किसी भी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत नहीं की है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक, दोनों बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. साथ ही बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, दोनों ही बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में काफी मदद मिल गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.



ये भी पढ़ें


MP Election 203: सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर पड़ेगा फर्क? जानें- दिग्विजय सिंह ने क्या दिया जवाब