Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां पति की मौत के बाद पत्नी ने उसके स्पर्म को प्रिजर्व करने की डिमांड की है, ताकि महिला आधुनिक पद्धति से मां बन सके. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया.


दरअसल, सीधी जिले की रहने वाली नेहा सिंह की कुछ महीनों पहले जितेंद्र सिंह के साथ शादी हुई थी. वहीं अब जितेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पति की मौत के बाद नेहा ने रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉक्टरों के सामने अजीबो-गरीब डिमांड रखी. महिला का कहना था कि पति की यादें जीवित रखने के लिए वह पति के स्पर्म को प्रिजर्व करना चाहती है, ताकि वह आधुनिक पद्धति से मां बन सके. 


महिला की डिमांड से डॉक्टर हैरान
नेहा की डिमांड को सुनकर डॉक्टर भी दंग रह गए, क्योंकि मौत के 24 घंटे बाद तक ही स्पर्म को सुरक्षित रखा जा सकता था, लेकिन जितेंद्र की मौत हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बात चुका था. बाद में बड़ी मुश्किल से महिला को मनाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द किया गया.


रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक, दुर्घटना में जितेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने स्पर्म को सुरक्षित रखने की मांग उठाई थी. मेडिकल साइंस के मुताबिक, यह संभव नहीं था, जिसके बाद महिला डॉक्टरों के समझाने पर मान गई. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को पीड़ित परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार, मृतक सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र का निवासी था. बीते गुरुवार की रात वह रीवा में था. इसी दौरान वह बुलेट से पुलिस लाइन की तरफ जा रहा था, तभी पीटीएसएस चौराहे के समीप डिवाइडर से उसकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



ये भी पढ़ें- भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, मां को घर में बंद कर बेटा चला गया था घूमने