MP Winter Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा की कार्रवाई खासी हंगामेदार रही. लंबे अर्से बाद विधानसभा की कार्रवाई 12 घंटे तक देखने को मिली. सुबह 11.00 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्रवाई देर रात 10.00 बजे तक जारी रही. विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कई बार पक्ष और विपक्ष के नेताओं में तीखी बहस देखने को मिली. बुधवार को कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हालांकि कांग्रेस का यह अविश्वास प्रस्ताव पीसीसी चीफ कमलनाथ के बगैर ही प्रस्तुत किया गया. 


गुरुवार को देंगे सीएम जवाब
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जवाब प्रस्ताव करेंगे. इधर विधानसभा सत्र के महत्वपूर्ण तीसरे दिन सदन की कार्रवाई के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ नदारद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को विदिशा जिले के सिरोंज जिले के दौरे पर रहे. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. 


पटवारी-ओपीएस में नोंक झोंक
सदन की कार्रवाई के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि सरकारी पैसे से भाजपा ऑफिस में 40 करोड़ रुपए का खाना खिला दिया. जीतू पटवारी के इस बयान पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भडक़ उठे. मंत्री भदौरिया अपनी सीट से उठकर विपक्ष की और बढऩे लगे जिस पर विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरु कर दिया. मामले को बढ़ता देख स्पीकर ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया. इसके बाद जीतू पटवारी ने पुन: बोलना शुरू किया. 


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- 'भीगी बिल्ली है ये'
हंगामे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ओपीएस भदौरिया को बिल्ली कहकर संबोधित किया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ओपीएस अपने क्षेत्र में भीगी बिल्ली बना फिरता है और यहां पहलवानी बता रहा है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के तेवर इसलिए तेज हो रहे थे. क्योंकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वक्तव्य के दौरान मंत्री ओपीएस भदौरिया अपनी सीट से करीब नौ उठे.जिन्हें बार-बार मंत्री रामखेलावन हाथ पकडक़र बिठाते नजर आए. 


'ढोर डॉक्टर हैं नेता प्रतिपक्ष'
शीतकालीन विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई में पक्ष और विपक्ष के नेताओं में व्यंग्य तंज का भी दौर चला. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव में जो मुद्दे उठाए, उनपर जवाब देना चाहिए. इस पर मंत्री गोपाल भार्गव वने कहा कि आपने आज क्या भाषण दिया वो आपको खुद याद नहीं होगा. इस पर संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह तो ढोर डॉक्टर हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: 'टायं-टायं फिस्स हो गया अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस के सभी आरोप हवा-हवाई निकले'- नरोत्तम मिश्रा का तंज