MP Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. मामला खंडवा के खालवा तहसील स्थित मलगांव का है. भेड़िये ने सोते समय परिवार पर अचानक हमला बोल दिया. हमले में परिवार की महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घर के लोगों की चीख पुकार पर पड़ोसी जाग गये. मौके पर पहुंचकर उन्होंने सभी घायलों को खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी.


वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. हरसूद एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि परिवार के लोग घर में सो रहे थे. अचानक भेड़िये ने घुसकर लोगों पर धावा बोल दिया. जानकारी मिलने के बाद एसडीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि भेड़िये ने महिला का पैर और पुरुषों के हाथों को काटा है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना रात करीब ढाई बजे की है. घर में घुसा भेड़िया एक के बाद एक लोगों को काटता रहा. भेड़िये को देखकर घर में चीख पुकार मच गयी.


यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िये का आतंक


लोगों के हाथ और पैर भेड़िये के काटने से जख्मी हुए हैं. सुबह वन विभाग की टीम ने भेड़िये का रेस्क्यू कर पकड़ लिया. महिला समेत सभी पांचों घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. भेड़िये के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. एसडीओ ने बताया कि जंगलों से पानी या शिकार की तलाश में भेड़िये या लोमड़ी भटककर आ जाते हैं. घटना की छानबीन की जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सामने आये लोगों पर खूंखार जानवर हमला कर देते हैं. फिलहाल गांव में भेड़िये के आने से ग्रामीण डरे हुए हैं. घायल पांचों लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


'मुद्दा विहीन हो चुकी है कांग्रेस', उज्जैन रेप केस में विपक्ष के आरोपों पर वीडी शर्मा का पलटवार