MP News: शहडोल में महिला पर 3 साल के मासूम को गर्म तवे से दागने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
Shahdol Crime News: पुलिस ने बताया कि आरोपी गीता कोल ने दावा किया कि नाबालिग गलती से गर्म तवे पर बैठ गया था, जिससे वह झुलस गया. उन्होंने बताया जांच और बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तीन वर्षीय एक बच्चे को गर्म तवे से दागने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. महिला ने किसी भी तरह की गलती से इनकार करते हुए दावा किया कि बच्चा गलती से गर्म तवे पर बैठ गया. यह घटना शुक्रवार (26 जुलाई) को अमलाई थानाक्षेत्र में हुई.
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी गीता कोल को बच्चा नहीं है और करीब दो महीने पहले उन्होंने अपनी भाभी के बेटे को गोद लिया था. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उसने बच्चे की देखभाल की, लेकिन बाद में कथित तौर पर उसे पीटना शुरू कर दिया. जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बच्चे की पिटाई की गई और उसके शरीर के कई हिस्सों पर गर्म तवे से दागा गया, जिससे वह घायल हो गया.
बच्चे की मां ने दर्ज कराई शिकायत
गीता कोल के एक पड़ोसी ने रीवा जिले में रहने वाली लड़के की मां को इस कथित हमले के बारे में बताया. उसने बच्चे की मां से बात भी करवाई. इसके बाद लड़के की मां अमलाई थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने गीता कोल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत खतरनाक हथियारों या अन्य माध्यम से जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि गीता कोल ने दावा किया कि नाबालिग गलती से गर्म तवे पर बैठ गया था, जिससे वह झुलस गया. उन्होंने बताया कि जांच और बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.