Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब झाड़ियों में छिपी बाघिन ने दो महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 


जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज में हुई इस घटना में महिला को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर लेकर चली गई. साथ ही महिला की जान लेने के बाद घंटों तक बाघिन उसके शव को अपने मुंह में दबाए बैठी रही. इस जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही दूसरी महिला की तलाश शुरू कर दी. रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत करने बाद दूसरी महिला को दूर जंगल में तलाश किया.


लकड़ी लेने गई थीं महिलाएं
घटना के बारे में ग्रामीण प्रवीण जायसवाल ने बताया कि उस जगह से सड़क निर्माण होना था. उसी रास्ते पर भूरी बाई कोल पति मिजाजी कोल (50 साल) और तिरासी बाई कोल पति राम बहोर कोल (35 साल) लकड़ी लेने जा रही थी. इसी दौरान जंगल से घात लगाए बाघिन निकली और एक महिला पर हमला कर दिया. लकड़ी लेने जा रही दोनों महिलाओं के सामने बाघिन अपने दो बच्चों समेत सामने आई और दोनों पर हमला कर दिया. जहां भूरी बाई कोल को घसीट कर झाड़ियों में ले जाकर रख दिया. 


वहीं तिरासी बाई के ऊपर भी हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह चिल्लाते हुए भागी तो ग्रामीण भी आवाज लगाने लगे. इतना ही नहीं बाघिन तीसरे व्यक्ति को भी घायल करने की फिराक में थी, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हो गया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.



ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में अब ये काम करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, CM मोहन यादव ने लिया हैरान करने वाला फैसला