MP: महिला बोलती रही मत मारो, मां-बेटी करती रहीं बेरहमी से पिटाई, जानें- क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
MP News: कई लोग बीच बाजार में महिला को पिटते हुए देखते रहे, लेकिन उसे बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की. अब पीड़ित महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला भागकर अपनी जान बचाती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो मां-बेटी महिला पर जमकर लाठी बरसा रही हैं. बड़वानी के बाजार में मौके पर मौजूद ये तो पूछते दिखाई दे रहे हैं, क्यों मार रही हो, लेकिन किसी ने पीड़ित महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. फिलहाल, पीड़िता ने जान बचाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
प्रत्यक्षदर्शी बने मूकदर्शक
दरअसल, जो विडियो वायरल हो रहा है वह मध्य प्रदेश के बड़वानी कोर्ट चौराहे का है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. विडियो में एक महिला सड़क पर भागती नजर आ रही है. जबकि उसके पीछे आरोपी लड़की और उसकी मां डंडा लेकर उस पर जानलेवा हमला करती दिखाई दे रही है. पीड़ित महिला भागते हुए कह रही है, मुझे मारना मत. लेकिन मां-बेटी लगातार भागती हुई महिला पर डंडे बरसा रही है.
यह मामला बीच बाजार सबके सामने हुआ. मौके पर मौजूद लोग ये सब देख जरूर रहे हैं, लेकिन न तो कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि मां-बेटी मिलकर महिला की पिटाई क्यों कर रहे हैं, लोगों पीड़ित महिला को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. सभी के सभी मूकदर्शक बने हुए हैं. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मां-बेटी ने महिला पर लगाए ये आरोप
जा अपडेट के मुताबिक पीड़ित महिला ने बड़वानी कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 2 दिन पहले पति से विवाद होने पर मैं थाने गई थी. थाने वालों से पति की शिकायत की थी. इस पर पुलिस उसे थाने ले गई थी. तब मेरे पति ने कॉल कर लड़की के पिता को थाने बुलाकर आपस में सुलह करने को कहा था. इसके बाद पति-पत्नी और उनकी बेटी के बीच क्या विवाद हुआ मुझे नहीं पता.
गुरुवार को दोपहर में मैं जब ड्यूटी पर थी तो वो लड़की आई और कहा कि तुम बाहर चलो. जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जब मैं बाहर आई और बोली कि मुझे गालियां क्यों दे रहे हो, उसने कहा कि तेरा मेरे पिता से अफेयर है. मैंने कहा — ये कौन सी बात है. मुझ पर क्यों आरोप लगा रहे हो. मुझे मेरा पति रोज ड्यूटी पर छोड़ने आता है. मेरा किसी से कोई संबंध नहीं है.
दोनों जान से मारने की देती है धमकी
थाने चलकर बात करने को कहा, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे जमीन पर पटक दिया. मां—बेटी के हमले सेसिर में चोट भी आई है. मेरा गला तक दबा दिया. मैं जान बचाकर भागी तो मां-बेटी ने मुझे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से मारा. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी दो बार दोनों मिलकर मुझे पीट चुकी हैं. जान से मारने की धमकी देती है. पीड़िता ने कहा कि मां बेटी के चलते मेरी बदनामी हो रही है. मैं, नौकरीपेशा हूं. मुझे घर से निकाल दिया है. मेरी 6 साल की बेटी भी है. मेरा कोई अफेयर नही है. दुनिया कुछ भी कहे, वे मेरे भाई हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सब इंस्पेक्टर कविता कनेश से जब इस वीडियो की बात की गई तो उनका कहना था की पीड़ित और फरीयादी महिला का निजी विवाद है. हमारे पास पीड़ित महिला आई थी, जिसने शिकायत दर्ज करवाई है.पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है. बड़वानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच में आये तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.