Ujjain Patwari Bribe News: उज्जैन में किसान की मौत के बाद जब उसके पुत्र ने अपना नाम दस्तावेजों पर चढ़ाने के लिए आवेदन किया तो महिला पटवारी ने ₹2000 रिश्वत की मांग कर डाली. अब महिला पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं. आपको बता दें कि ये महिला पटवारी कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल को नियमों का पाठ पढ़ाते ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं थीं.


दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर मांगी रिश्वत


दरअसल बडनगर तहसील के फतेहपुर में रहने वाले मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि उसके पिता राधेश्याम अग्निहोत्री की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उनकी पैतृक जमीन के दस्तावेजों पर उनका नाम चढ़ाया जाना था. इसके लिए उनके द्वारा तहसील में विधिवत आवेदन किया गया. यह मामला जब महिला पटवारी पूजा परिहार के पास पहुंचा तो पूजा परिहार ने दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर ₹2000 की रिश्वत मांग ली. मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि वह ₹1000 की राशि पूजा परिहार को दे चुका है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद बड़नगर के तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार ने कार्रवाई के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.


पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं ये महिला पटवारी


ज्ञात हो कि महिला पटवारी पूजा परिहार कुछ माह पूर्व भी सुर्खियों में आईं थीं, जब वे अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील के गांव पहुंची थीं, उस समय कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण ने फोन कर अतिक्रमण रोकने को कहा था. इस पर महिला पटवारी पूजा परिहार ने कानून और नियम का पाठ पढ़ा कर विधायक पुत्र की बोलती बंद कर दी थी, जिसके बाद पूजा परिहार सुर्खियों में आ गईं थीं.


यह भी पढ़ें-


Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया 'यलो अलर्ट' जारी


Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 37 साल बाद भी पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही सरकारें