MP News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लिया ये अहम फैसला
मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने महिला क्रिकेटरों को ध्यान में रखते हुए ये अहम फैसला लिया है.
![MP News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लिया ये अहम फैसला MP Women Cricket Academy open in Shivpuri district talent search for recruitment start from 28 February ANN MP News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लिया ये अहम फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/0c05adad195d24eecafde4fa843f9d93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivpuri News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी जिले में खोली जा रही है. इसमें भर्ती के लिए टैलेंट सर्च 28 फरवरी से शुरू होगा. यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्राकार क्रिकेट की नेशनल टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ और भी कई अच्छी महिला खिलाड़ी यहां से निकली हैं.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रेमी बेटियों के लिए महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय लिया है. देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में खोली जाएगी. यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी. अब तक मध्य प्रदेश में एथलेटिक्स, शूटिंग, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्टस, मार्शल आर्ट, पुरुष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरुष क्रिकेट अकादमी संचालित हैं.
इसे भी पढ़ें:
महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से टैलेंट सर्च शुरू
मध्य प्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से टैलेंट सर्च प्रारंभ होगा. इसमें 14 से 21 साल की खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं. अकादमी के लिए पहला टैलेंट सर्च 28 फरवरी और एक मार्च को इंदौर में होगा. इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे. भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 एवं 3 मार्च को टैलेंट सर्च होगा. जबलपुर संभाग के जिलों के लिए जबलपुर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के लिए शिवपुरी में 7 एवं 8 मार्च को टैलेंट सर्च होगा. खेल विभाग द्वारा सभी अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)