MP News: धार में मजदूर कर रहे थे मकान की खुदाई, हाथ लगीं सोने की बहुमूल्य गिन्नियां
धार में एक निर्माणधीन मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ सोने की गिन्नियां लगीं, जिसे उन्होंने आपस में बांट लेने की योजना बनाई, जानें फिर क्या हुआ?
![MP News: धार में मजदूर कर रहे थे मकान की खुदाई, हाथ लगीं सोने की बहुमूल्य गिन्नियां MP Workers digging under construction house in Dhar, Find valuable gold coins ANN MP News: धार में मजदूर कर रहे थे मकान की खुदाई, हाथ लगीं सोने की बहुमूल्य गिन्नियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/f032c6c3e8695dd2c9eb51eb77392e6f1661861334666340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दौर में खुदाई के दौरान खजाने का किसी के हाथ लग जाना किसी चमत्कार से कम नहीं. लेकिन हाल ही में शहर में निर्माणधीन मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ एक ऐसा बहुमूल्य खजाना लगा जो उनकी रातों रात किस्मत बदल सकता था लेकिन उससे पहले ही इस बात की जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने मकान की खुदाई कर रहे मजदूरों को अपनी हिरासत में लेकर खजाने को जब्त कर लिया.
दरअसल धार शहर के चिटनिस चौक पर एक निर्माणधीन मकान की खुदाई कुछ मजदूर कर रहे थे. खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ पुरातत्वकाल का बेशकीमती खजाना हाथ लग गया. जिसमें बहुमूल्य सोने की गिन्निया और सोने की एक चेन के साथ पुराने जमाने का लोहे का बर्तन शामिल है. इस बेशकीमती खजाने की मजदूरों ने मकान मालिक को भनक तक नहीं लगने दी और आपस में खजाने का बंटवारा कर लिया. जिसके बाद इसे बेचने की फिराक में कुछ मजदूर शहर में घूम रहे थे. लेकिन वो इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए और मामले का खुलासा हुआ.
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणी मकान की खुदाई के दौरान वहां काम करने वाले मजदूरों के हाथ खजाना लगने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी.जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मामले की जानकारी पुख्ता करने के बाद हिम्मत गढ़ के 8 मजदूरों को जिन्होंने मकान के मलवे को हटाया था उन्हें गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ के दौरान पुरातत्व काल की बाहुल्य 86 सोने की गिन्निया पुलिस ने उनके पास से जब्त की है और बेशकीमती खजाने को कहीं उनके द्वारा किसी को बेचा तो नहीं गया है इस संदर्भ में उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माणधीन मकान की खुदाई के दौरान में बेस्किम्ती और पुरातत्व काल के बहुमूल्य खजाने में सोने की गिन्नियो के साथ एक टूटी हुई सोने की चैन और पुराने समय का लोहे का बर्तन मिला है. जब्त बहुमूल्य खजाने की कीमती 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने पुरातत्व विभाग और राजस्व विभाग को सूचना दी है. वहीं बेशकीमती खजाने की चर्चा शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)