Barwani News: बड़वानी में दुनिया की सबसे छोटी लड़की मिलने का दावा, 17 साल की उम्र में सिर्फ डेढ़ फीट है कद
बड़वानी में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने पहुंची सोनाली ने नागपुर की ज्योति आमगे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोनाली को कद के हिसाब से दुनिया की सबसे छोटी लड़की होने का दावा किया जा रहा है.
![Barwani News: बड़वानी में दुनिया की सबसे छोटी लड़की मिलने का दावा, 17 साल की उम्र में सिर्फ डेढ़ फीट है कद MP world shortest girl with father in Barwani Distric hospital to make Disability Certificate ANN Barwani News: बड़वानी में दुनिया की सबसे छोटी लड़की मिलने का दावा, 17 साल की उम्र में सिर्फ डेढ़ फीट है कद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/d7e9ca844414749676a008a482e1d526_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World's Shortest Girl in Barwani: बड़वानी में कद के हिसाब से दुनिया की सबसे छोटी लड़की मिलने का दावा किया गया है. लड़की का कद महज डेढ़ फीट और उम्र 17 साल बताई जा रही है. अभी तक सबसे छोटा कद होने का रिकॉर्ड नागपुर की ज्योति आमगे के नाम दर्ज है. दो फीट की ज्योति आमगे को दुनिया की सबसे छोटी लड़की माना जाता है. बड़वानी जिला अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था.
पिता के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने पहुंची लड़की
पिता के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने पहुंची सोनाली को देखकर लोग उस वक़्त चौंक गए, जब उसकी उम्र 17 साल बताई गयी. हालांकि पहली नजर में लड़की कद से एक-दो साल की नजर आ रही थी लेकिन हकीकत में इसकी उम्र 17 साल थी. इसके बाद दावा किया गया कि लड़की कद के हिसाब से दुनिया की सबसे छोटी है. अभी तक दुनिया में सबसे छोटे कद के रूप में नागपुर की ज्योति आमगे को जाना जाता है लेकिन उससे भी कम यानि महज डेढ़ फीट हाइट की सोनाली जिले के आमदा गांव की है.
MP Corona News: मध्य प्रदेश में फिर डराने लगा कोरोना, जानिए कहां से आ रहे सबसे ज्यादा मामले
कद के हिसाब से दुनिया की सबसे छोटी होने का दावा
सोनाली न ठीक से खड़ी रह पाती है और न ही बोल पाती है. डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद लड़की का दिव्यांग सर्टिफिकेट बना दिया. अब पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपए लड़की को मिलेंगे. दिव्यांग सोनाली के पिता कांतिलाल ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं. सोनाली सबसे बड़ी बेटी है. बड़वानी के सहायक महिला व बाल विकास अधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि सोनाली का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)