Khandwa: बहुचर्चि फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के विरोध में राजनीतिक दलों से लेकर संतो के कड़े बयान सामने आ रहे है. वहीं अब राष्ट्र चेतना यात्रा पर निकले राष्ट्रीय संत और महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ (Yogi Hiteshwar Nath) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में फिल्म आदिपुरुष को लेकर बड़ा बयान दिया है.


उन्होंने कहा, "फिल्म में भगवान राम और माता सीता के प्रेम में अश्लीलता दिखाई गई है, यहां एक तरह से मर्यादा को खंडित कर दिया गया है." योगी हितेश्वरनाथ फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता वालों ने सनातन धर्म पर प्रहार करने के लिए यह फिल्म बनाई है. उन्होंने फिल्म बनाने वालों को जेल भेजने की मांग की. 


राष्ट्रीय संत और महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने पांच जून को ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा शुरु की है. यह यात्रा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को लेकर निकाली गई है. इस यात्रा में हिंदूओं को जागरूक करने और जातिगत भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता लाकर सभी को एक करना है. यात्रा जब खंडवा पहुंची तो उन्होंने आदिपुरुष को लेकर कहा कि फिल्म में मर्यादा खंडित कर दी गई. एक दम ही खंड विखंड कर दिया. उन्हें लगता है कि इसके पिछे कोई साजिश हो रही है, सनातन धर्म को बर्बाद करने के लिए.


फिल्म बनाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम राम नहीं लगता है डर- योगी हितेश्वरनाथ


फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए योगी हितेश्वरनाथ ने कहा कि इसमें राम- सीता का जो प्रेम दिखाया गया है जिसमें किस करने, गले लगाने का सीन है. साथ ही फिल्म में हनुमान जी का अपमान किया गया है. उन्हें डर नहीं लगता मर्यादा पुरुषोत्तम राम से. उन्होंने कहा कि जब माता सीता से सखियों ने पूछा कि जो बराबर में बैठे है ये कौन है तुम्हारे? सखियों के प्रश्न पर तुरंत शरमा कर इशारे से कहा ये मेरे पति हैं, इसका उत्तर उन्होंने मुंह से बोल कर नहीं दिया. वहीं फिल्म में राम सीता की मर्यादा को पूरी तरह से खंडित कर दिया गया है.


फिल्म से जुड़े लोगों को तुरंत हो जेल- योगी हितेश्वरनाथ


योगी हितेश्वरनाथ ने दावा किया कि रामचरित मानस जो बाबा तुलसीदास जी ने लिखी, जिसके आधार पर फिल्म को बनाया गया मुझे लगता है इसके पीछे कोई साजिस है. जिसका उद्देश्य सनातन धर्म को बर्बाद करने का है. मुझे पुरी तरह से विश्वास है इस फिल्म के द्वारा सनातन धर्म पर प्रहार करने के उद्देश्य से, इसमें कोई और नहीं जेहादी मानसिकता के लोग पीछे लगे हुए हैं. अब उन्होंने राम सीता के बिंदु के उठा लिया है, ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी हितेश्वरनाथ ने फिल्म से जुड़े लोगों को तत्काल जेल भेजने की मांग की. 


ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में शव को चूहों ने कुतरा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश