विक्रांत भूरिया ने MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब इस नेता को बनाया चीफ
Mitendra Darshan Singh: विक्रांत भूरिया ने सोमवार को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब पार्टी ने ये जिम्मेदारी मितेंद्र दर्शन सिंह को दी है.
![विक्रांत भूरिया ने MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब इस नेता को बनाया चीफ MP Youth Congress President Mitendra Darshan Singh after Vikrant Bhuria Resigns विक्रांत भूरिया ने MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब इस नेता को बनाया चीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/5f73f4d59d508b7aad1bc4871fe5e2381712651239503304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Youth Congress President: लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. विक्रांत भूरिया के इस्तीफे के बाद पार्टी ने मितेंद्र दर्शन सिंह को एमपी यूथ कांग्रेस का चीफ बनाया है. पिता कांतिलाल भूरिया के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए सोमवार को विक्रांत भूरिया ने यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं इस्तीफा देते हुए विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पिछले कई दिनों से मैं इस बात पर मंथन कर रहा हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान पिताजी का भी चुनाव होने के कारण मैं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन में समय नहीं दे पा रहा हूं. ऐसे में मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यह संगठन और संगठन के साथियों के साथ न्याय नहीं होगा."
कांग्रेस के युवा नेता मितेंद्र दर्शन सिंह को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— MP Congress (@INCMP) April 9, 2024
आशा है आपके नेतृत्व में युवा कांग्रेस संगठन पूरी ऊर्जा, उत्साह, तत्परता और सक्रियता के साथ जनसेवा करते हुये कांग्रेस संगठन को मज़बूती प्रदान करेगा।… pic.twitter.com/XGsf0Bn2m2
विक्रांत भूरिया ने आगे कहा, "भारतीय युवा कांग्रेस ने मुझ जैसे एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों सहित प्रदेश अध्यक्ष बनाया फिर विधानसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया. विधायक भी बनने का मौका दिया , इसके लिए मैं हमारे नेता राहुल गांधी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
भूरिया ने ये भी कहा, "अब मेरे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के परिवारों के बीच समय देना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. साथ ही रतलाम झाबुआ सीट पर खुद मेरे पिता चुनाव लड़ रहे हैं तो क्षेत्र में समय देना और अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहना ही मेरी प्राथमिकता है. अब आगे किसी नए साथी को मौका मिले तो संगठन हित में होगा और मैं इस चीज के समर्थन में हूं."
ये भी पढ़ें
विक्रांत भूरिया ने MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब इस नेता को बनाया चीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)