MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ युवा कांग्रेस ने उज्जैन में जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने बताया कि पूर्व में ही आंदोलन की चेतावनी दे दी गई थी. आज रैली की शक्ल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे, उसी समय रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई.


71 कांग्रेस गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा


युवा कांग्रेस के नेताओं ने बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया. 71 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही है. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि आंदोलन कर रहे लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा किया गया.


MP News: 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम करने वाले IAS की बढ़ी मुश्किलें, जानें पूरा मामला


चुनाव में बेरोजगारी को मुद्दा बनाना की तैयारी 


आंकड़ों पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश में हर साल 536000 बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा पिछले 3 वर्षों की बात की जाए तो कोरोना की वजह से बेरोजगारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बेरोजगारी के मुद्दे को कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है. शायद इसी वजह से अभी से आंदोलन शुरू हो गया है. इसके अलावा हाल ही में आरक्षक भर्ती परीक्षा परीक्षा में धांधली का आरोप लग रहा है.


MP News: खरगोन हिंसा पर सख्त सरकार, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- जिन घरों से पथराव किया गया, उन्हें मलबे में बदल दिया जाएगा'