MP News: मध्य प्रदेश में बेरोजगारी हमेशा से एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है. साल 2023 के विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष को बेरोजगारी का मुद्दा हाथ लग गया है. सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग के लिए बेरोजगार युवा सड़क पर निकल चुके हैं. दो अक्टूबर को इंदौर से शुरू हुई 200 किमी की पदयात्रा आज सीहोर जिला मुख्यालय पहुंची. बेरोजगार युवाओं की पदयात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. हर दिन पदयात्रा में युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है.


सीहोर पहुंची पदयात्रा को मिला अपार जनसमर्थन


पदयात्रा में शामिल युवा हाथों में तख्तियां और तिरंगा लेकर चल रहे हैं. बेरोजगार युवाओं की पदयात्रा कल 9 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी. भोपाल में बड़ा आंदोलन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर नौकरी की मांग की जाएगी. रैली में शामिल युवाओं का कहना है कि प्रदेश में करीब पांच साल से पटवारी, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य भर्तियां नहीं निकली हैं. युवाओं की उम्र ज्यादा होने के कारण निराशा बढ़ती जा रही है. बेरोजगार पदयात्रा में युवतियां भी शामिल हैं. पदयात्रा आज मुख्यमंत्री के गृह जिला मुख्यालय सीहोर पहुंची.






Indore: छात्र ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार की आत्महत्या, पुलिस गुत्थी सुलझाने में उलझी


सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की मांग


शहर में रैली निकालकर बेरोजगार युवकों ने सरकार को घेरा. पदयात्रा सत्याग्रह नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रही है. युवाओं का कहना है कि नौकरी के लिए सड़क पर मजबूरी में उतरना पड़ा है. हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं है. लंबे समय से सरकार ने भर्तियां बंद कर रखी हैं. नौकरी नहीं मिलने से जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है. सरकारी विभागों में भर्ती शुरू करने, खाली पड़े पदों को लिए लोक सेवा आयोग और व्यापमं के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने, बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग के मुद्दे को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज के सामने उठाया जाएगा. 


Indore News: 400 करोड़ की लागत से बन रहा थ्री स्टॉर हॉस्पिटल, मरीजों को मिलेगी यह खास सुविधा