MP Board की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान, पढ़ें बड़ी बातें
MPBSE 10th, 12th Exam 2023 Date: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने 2023 दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. एग्जाम का पूरा शेड्यूल बाद में निकाला जाएगा.
MPBSE 10th, 12th Exam 2023 Date: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने 2023 दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2023 में होंगी. एग्जाम का पूरा शेड्यूल बाद में निकाला जाएगा. एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2023 में शुरू होंगी और समापन मार्च 2023 में होगा. एमपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा शुरू और संपन्न होने की तारीखें बता दी हैं. फिलहाल छात्र-छात्राओं के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पांच माह का समय बचा है. हालांकि इस माह दशहरा और दीवाली की छुट्टियों के चलते अधिकांश समय स्कूल बंद ही रहेंगे.
मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं वर्ष 2023 का प्रैक्टिकल 13 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 के बीच होगा. थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच किया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा का डिटेल कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा.
बोर्ड वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा परीक्षाओं का टाइम टेबल
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा की तारीखें जरूर चेक कर लें. बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर परीक्षार्थियों को नजर रखने को कहा गया है. परीक्षाओं का टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में देना होगा.
MP: विमान सेवा से जुड़े तीन प्रमुख शहर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर, ये है फ्लाइट का पूरा शेड्यूल