MPBSE 10th and 12th Exam Dates 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की ओर से 10वीं और12वीं की परीक्षाएं मार्च में होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट में बताया कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जा रही हैं. इस बार फरवरी महीने से छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही हैं.
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान
प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने के बाद मार्च से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. संशोधित आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से मार्च के बीच संपन्न होंगी. प्रायोगिक परीक्षाएं 13 से 28 फरवरी और सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के संबंध में समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी. इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
बोर्ड सदस्यों के विरोध के बाद हुआ बदलाव
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 3 अक्टूबर को निर्देश जारी कर हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया था. दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 माच्र के बीच होना थी, लेकिन बोर्ड सदस्यों के विरोध के बाद इन तारीखों में परिवर्तन किया गया है. बोर्ड सदस्यों का मानना था कि फरवरी तक परीक्षार्थियों को कोर्स पूरा नहीं हो पाएगा. इसका असर उनके रिजल्ट पर विपरीत पड़ेगा. बोर्ड सदस्यों के विरोध के बाद परीक्षाओं की तारीख में परिवर्तन किया गया है.