(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Board Results 2024: एमपी की बोर्ड परीक्षा में छिंदवाड़ा का जलवा, टॉप टेन में जिले के 5 छात्र-छात्राएं शामिल
MPBSE Board Results 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया. इस बार पूरे प्रदेश से 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया था.
MPBSE Board 10th And12th Results 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार (24 अप्रैल) को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 16 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में मध्य प्रदेश की टॉपर्स की टॉप-10 की सूची में छिंदवाड़ा जिले के पांच छात्रों ने जगह बनाई.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मैट्रिक की परीक्षा 5 से 28 फरवरी के बीच जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई है. 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच, छिंदवाड़ा के छात्र-छात्राओं ने टॉपर्स की सूची में जगह बनाकार माता-पिता, टीचर्स और अपने जिले के स्कूलों का नाम रौशन किया है.
प्रदेश की मेरिट सूची में छिंदवाड़ा के चार विद्यार्थी 12वीं क्लास में अव्वल आए. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छिंदवाड़ा के शिवम सनोडिया ने आर्ट विषय में पांचवा स्थान प्राप्त किया. वह छिंदवाड़ा के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल चौरई के छात्र हैं. शिवम सनोडिया ने 96.4 फीसद नंबर हासिल किए.
कामर्स और एग्रीकल्चर में भी जिले का जलवा
इसी तरह कामर्स विषय जिले की पाखी चौहान ने दसवां स्थान हासिल किया है. पाखी के पिता का नाम मितूल चौहान है. पाखी जिले की त्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की छात्रा हैं. एग्रीकल्चर विषय में जिले की तनुश्री शिवा पिता दुर्गेश कुमार शिवा ने चौथा स्थान हासिल किया. वह भी उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की छात्रा हैं.
बायोलॉजी में जिले की दो छात्राएं टॉपर्स में शामिल
छिंदवाड़ा जिले की ही सोनी पिता अमित सोनी ने बायोलॉजी विषय में पूरे मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है. वह उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की छात्रा हैं. इसी तरह जिले के एक अन्य स्कूल ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल अमरवाड़ा की छात्रा दीपाली वर्मा पिता सुनील वर्मा ने बायोलॉजी विषय में छठवां स्थान प्राप्त कर जिले और माता-पिता का नाम रौशन किया है.
(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)